उत्तराखण्ड
23 नवम्बर 2024
ब्रेकिंग न्यूज – भाजपा की आशा नौटियाल जीतीं, कांग्रेस के मनोज रावत को दी शिकस्त
केदारनाथ। इस वर्ष नौ जुलाई को केदारनाथ विधानसभा की विधायक शैलारानी रावत के निधन से यह सीट खाली हो गई थी। 20 नवंबर को इस सीट पर उपचुनाव हुए। 90 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पार्टी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया।
केदारनाथ उपचुनाव के अंतिम तेरहवें राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को 23130, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 18031 और निर्दलीय विभुवन चौहान को 9266 मत मिले। यूकेडीआशुतोष भंडारी1301, निर्दलीय कैप्टन आरपी सिंह 486, पीपीआई डेमोक्रेटिक प्रदीप रोशन रूडिया 477 वोट मिले हैं। जीत की अभी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। आशा की जीत से उत्तराखंड बीजेपी में खुशी की लहर है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रत्याशी की जीत की खुशी में पटाखे फोड़े और मिठाई बांटी।