महाराष्ट्र
22 फरवरी 2021
ब्रेकिंग न्यूज- राज्य में एक बार बिगड रहे हालात, सा0 बाजार, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग बंद
नागपुर। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से एक बार फिर हालात बिगड़ रहे हैं. कोरोना वायरस के मामलों में अचानक बढ़ोतरी हुई है। महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों के साथ ही नागपुर में भी कोरोना के खतरे को देखते हुए सख्ती हुई है. नागपुर में एक बार फिर स्कूल, कॉलेज और कोचिंग बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही साप्ताहिक बाजार और भीड़भाड़ वाले रैली जैसे आयोजनों पर रोक लगा दी है नागपुर में कोरोना का खतरा बढ़ गया है। उद्धव ठाकरे सरकार ने ऐसे देखते हुए एक बार फिर सख्त कदम उठाया है. नागपुर में 7 मार्च तक सारे साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे. इसके साथ ही स्कूल, कालेज, कोचिंग भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं नियमों के अनुसार, होटलों को रात के 9 बजे तक बंद का आदेश है. होटल क्षमता से 50 प्रतिशत खाली रहेंगे. किसी भी तरह की रैली पर भी 7 मार्च तक रोक लगाई है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितिन राउत ने बताया कि मैरिज हॉल 25 फरवरी के बाद बंद कर दिए जाएंगे. मैरिज हॉल भी 7 मार्च तक बंद रहेंगे।
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Signal, Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर और KOO app पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप, Signal नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभार व्यक्त करता है।