बड़ी खबर - जम्मूतवी एक्सप्रेस हुई बेपटरी, ट्रेन में बैठे यात्रियों को लगा जबदस्त झटका

बड़ी खबर – जम्मूतवी एक्सप्रेस हुई बेपटरी, ट्रेन में बैठे यात्रियों को लगा जबदस्त झटका

Spread the love

उत्तर प्रदेश
4 अक्टूबर 2022
बड़ी खबर – जम्मूतवी एक्सप्रेस हुई बेपटरी, ट्रेन में बैठे यात्रियों को लगा जबदस्त झटका
गाजियाबाद। जम्मू तवी (18102) मंगलवार की सुबह बुलंदशहर के वैर स्टेशन पर बेपटरी हो गई। हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका।लवे के अधिकारियों के अनुसार घटना के बाद गाजियाबाद और अलीगढ़ के बीच डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। पीछे से आने वाली ट्रेनों को दूसरी लाइन से रवाना किया गया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बोगी को ट्रेन से काटकर अलग किया था। वहीं, यात्रियों का कहना है कि गनीमत रही कि ट्रेन की स्पीड ज्यादा नहीं थी इसके कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। वहीं, रेलवे के वरीय अधिकारियों ने दुर्घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। जम्मू से चली यह ट्रेन बुधवार सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर टाटानगर आने का निर्धारित समय है। जम्मू तवी एक्सप्रेस के बेपटरी होने के बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों को जबदस्त झटका लगा। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। बुलंदशहर डीएम चन्द्रप्रकाश सिंह ने एसएसपी श्लोक कुमार के साथ पहुंच निरीक्षण किया। एक्स्रपेस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। रेलवे ने बेपटरी कोच को अलग कर दिया है। डीएम चन्द्रप्रकाश सिंह ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। एक्सप्रेस को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *