33 केवी पैंथर लाइन के तार 8 मई से बदले जाएंगे, नौ बजे से शाम पांच बजे रहेगी विद्युत कटौती

बड़ी खबर – नगर के इन इलाकों में बिजली विभाग का 24 सितम्बर तक शटडाउन

Spread the love

उत्तराखण्ड
18 सितम्बर 2022
बड़ी खबर – नगर के इन इलाकों में बिजली विभाग का 24 सितम्बर तक शटडाउन
देहरादून। विद्युत वितरण खंड ने 19 से 24 सितंबर तक छह दिन का शटडाउन शेड्यूल जारी किया गया है।
यूपीसीएल द्वारा बिजलीघरों की टेस्टिंग, लाइनों की मरम्मत और अन्य कार्य होंगे। यूपीसीएल के मुताबिक 33/11 केवी दूरदर्शन, नेहरू कॉलोनी, एमडीडीए, बिंदाल, गोविंदगढ़ व ईसी रोड स्थित बिजलीघरों में इस शटडाउन का असर रहेगा।
19 को दूरदर्शन बिजलीघर में शटडाउन से साकेत कॉलोनी, शांति विहार, दीपनगर, दूरदर्शन, रिस्पना, एफएम इलाके में,
20 को नेहरू कॉलोनी बिजलीघर में शटडाउन से एलआईसी, नेहरु कॉलोनी, अशोक विहार का इलाका,
21 को एमडीडीए घंटाघर कांप्लेक्स बिजलीघर में शटडाउन से गांधी पार्क, पलटन बाजार, डिस्पेंसरी रोड, घोसी गली,
22 को बिंदाल बिजलीघर के शटडाउन से न्यू कैंट रोड, बिंदाल, तिलक रोड, विजय कॉलोनी, दून स्कूल,
23 को गोविंदगढ़ बिजलीघर के शटडाउन से गंगा भवन, यमुना कॉलोनी, चकराता रोड, गोविंदगढ़, कांवली रोड, विजय पार्क,
24 को ईसी रोड बिजलीघर में शटडाउन से नैनी चौक, कोरोनेशन, ईसी रोड, म्यूनिसिपल रोड, ईसी रोड, सर्वे चौक तक के इलाके सुबह दस से शाम पांच बजे तक प्रभावित रह सकते हैं। यूपीसीएल ईई प्रवेश कुमार के अनुसार इस दौरान जरूरी टेस्टिंग कार्य एक साथ किए जाएंगे। इससे संबंधित इलाकों में आंशिक व पूर्ण रुप से सप्लाई बाधित रह सकती है। उन्होंने उपभोक्ताओं से वैकल्पिक इंतजाम करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *