बड़ी खबर - यूनियन बैंक में करोड़ों का गबन, बैंक के मैनेजर और कैशियर निलंबित

बड़ी खबर – यूनियन बैंक में करोड़ों का गबन, बैंक के मैनेजर और कैशियर निलंबित

Spread the love

उत्तराखण्ड
3 सितम्बर 2022
बड़ी खबर – यूनियन बैंक में करोड़ों का गबन, बैंक के मैनेजर और कैशियर निलंबित
टिहरी । यूनियन बैंक में करोड़ों के गबन मामले में बैंक के मैनेजर और कैशियर को निलंबित कर दिया गया है। बैंक से करोड़ों के गबन होने की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून से बैंक के उच्च अधिकारी जांच के लिए जाखणीधार लॉक के यूनियन बैंक मदननेगी पहुंचे हैं। यूनियन बैंक क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के मुख्य प्रबंधक संजय उपाध्याय ने बताया कि बैंक मैनेजर राहुल शर्मा और कैशियर सोमेश डोभाल को निलंबित कर दिया गया है। अभी तक जांच में सामने आया है कि ग्राहकों की एफडी से कैशियर सोमेश डोभाल ने खुद ही लोन लिया है। कई बचत खातों से भी पैसा निकाला है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यहां ग्रामीणों की लाखों की एफडी पर कैशियर द्वारा लोन लिया गया है। बताया जा रहा है कई लोगों ने एफडी कराई थी पर उन्हें कागज नहीं दिए गए। तो कई लोगों की एफडी के पैसे गायब है। बताया जा रहा है कि लगभग 50 ग्रामीणों की एफडी से रकम गायब है और पहले दिन की जांच में एक करोड़ रुपये से ऊपर का गबन सामने आया है। रिपोर्टस की माने तो अभी जांच आगे बढ़ेगी तो और धनराशि भी बढ़ सकती है। ग्रामीणों का आरोप है कि कैशियर ने बैंक के ग्राहकों के एफडी और खातों से रकम निकाल कर गबन किया है। बैंक का कैशियर दो दिन से लापता है। मामले में शुक्रवार को बैंक के उच्चाधिकारियों की टीम ने आकर भी बैंक में जांच शुरू कर दी थी। वहीं अब इस मामले की उच्चस्तरीय जांच और सभी ग्रामीणों का पैसा जल्द से जल्द वापस दिलाने की मांग की जा रही है। बैंक से करोड़ों के गबन होने की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून से बैंक के उच्च अधिकारी जांच के लिए मदननेगी पहुंचे हैं।

यूनियन बैंक क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के मुख्य प्रबंधक संजय उपाध्याय ने बताया कि बैंक मैनेजर राहुल शर्मा और कैशियर सोमेश डोभाल को निलंबित कर दिया गया है। अभी तक जांच में सामने आया है कि ग्राहकों की एफडी से कैशियर सोमेश डोभाल ने खुद ही लोन लिया है। कई बचत खातों से भी पैसा निकाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *