उत्तराखण्ड
5 दिसम्बर 2024
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 130 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल हाथ रिक्शा एवं बैटरी से संचालित होने वाले ट्राइसाइकिल का वितरण किया
खटीमा। ब्लॉक सभागार में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा नियमित सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं डीआरसी के सहयोग से, भारतीय कृत्रिम एम अंग निर्माण द्वारा बनाए गए दिव्यांगों हेतु उपकरण आवंटित किए गए, जिसमें लगभग 130 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल हाथ रिक्शा एवं बैटरी से संचालित होने वाले ट्राइसाइकिल का वितरण किया, स्टेट बैंक के प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि 80 से अधिक विकलांगता प्रमाण पत्र 29 पत्रों वालों को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर रिक्शा वितरण किया गया है, शेष दिव्यांगों को हाथ से धक्का देकर चलने वाला परीक्षा एवं ट्राई साइकिलों का वितरण किया गया है भारतीय स्टेट बैंक ने क्रियानवयान संस्थाए एललिम्को द्वारा निर्मित उपकरण विकलांगों को वितरित किए , इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल सिंह राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिव्यांगों को उच्च शिक्षा एवं आईएएस पीसीएस की कोचिंग करने के लिए सरकार द्वारा सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है वह सराहनी है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि राज्य सरकार विकलांगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठने के लिए एवं उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए विभिन्न योजनाएं लागू कर रही है और विभिन्न माध्यमों से बहुत सारी योजनाएं चला कर दिव्यांगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने का प्रयास कर रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास को लेकर नई-नई योजना लागू कर रहे हैं इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी ने कहा कि राज्य में प्रत्येक विकासखंड में राज्य सरकार द्वारा जनता के लिए लागू की गई योजनाओं का प्रचार प्रसार विभाग अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है इसी क्रम में खटीमा ब्लॉक में भी राज्य सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाने के लिए हम दृढ़ संकल्पित है, इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक गोपाल सिंह राणा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी भारतीय जनता पार्टी के नगर महामंत्री मनोज भाजपा जिला महामंत्री अंजू देवी नीव वर्तमान सभासद नीरज रस्तोगी, स्टेट बैंक के प्रबंधक विकास कुमार, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध , नीरज कुमार उत्तराखंड दिव्या गैंग सशक्तिकरण संगठन के इकरार हुसैन अंसारी, दिव्यांग संगठन के प्रदेश प्रवक्ता अनिल सक्सेना प्रदेश महासचिव मोहम्मद यासीन कुरैशी आदि उपस्थित थे