उत्तराखण्ड
14 फरवरी 2022
मतदान शुरू लगने लगी कतारे युवाओं में जोश
काशीपुर। काशीपुर विधानसभा में आज मतदान हो रहा है सांथ ही राज्य की 70 सीटों पर आज 632 प्रत्याशियों की किस्मत राज्य की जनता तय करेगी. वहीं राज्य में एक ही चरण में आज मतदान होना है और दस मार्च को इसके परिणाम घोषित किए जाएंगे। राज्य में मतदान सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगा और राज्य में 632 उम्मीदवारों का भविष्य करीब 82 लाख मतदाता तय करेंगे। इसके साथ ही राज्य में आज 80 से अधिक आयु वाले, दिव्यांग, अति आवश्यक सेवा वाले 16858 में से 15940 मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर से मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जानकारी के मुताबिक मतदाता के मतदान केन्द्रों पर पहुंचे रहे है राज्य के उधमसिंह नगर के काशीपुर के आर्य समाज कन्या इण्टर कालेज के मतदान केन्द्र में मतदान के लिए लाइन लगनी शुरू हो गई है कुछ मतदाताओं द्वारा मास्क न लाने पर घर वापस भेज देने की शिकायत कर रहे है परन्तु फिर भी मतदाताओं में जोश है और वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
कोविड को देखते हुए की गई हैं ये व्यवस्थाएं
राज्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने कुछ नियम बनाए हैं और इसके तहत हर मतदाता को दस्ताने मिलेंगे और वोटिंग सेंटर पर आने वाले हर मतदाता की थर्मल स्कैनिंग होगी. मास्क न होने पर उन्होने निःशुल्क मास्क भी उपलब्ध कराया जायेगा इसके साथ ही पोलिंग पार्टियों के लिए पीपीई किट अनिवार्य की गई है। इसके साथ ही मतदान के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है।