मनसा देवी पहाड़ी का मलबा काली माता मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर मलवा गिरा

Spread the love

उत्तराखंड
11 अगस्त 2023
मनसा देवी पहाड़ी का मलबा काली माता मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर मलवा गिरा
हरिद्वार: पर्वतीय और मैदानी जिलों में अतिवृष्टि के चलते दुश्वारियां बढ़ गई हैं। गुरुवार दोपहर मनसा देवी पहाड़ी का मलबा काली माता मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर आने से हरिद्वार-देहरादून रेलखंड पर करीब चार घंटे रेल यातायात बाधित रहा।
इसके चलते नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनें प्रभावित हुईं। दोपहर 2.35 बजे मलबा हटाने के बाद रेल यातायात सुचारू हो पाया।

पर्वतीय और मैदानी जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को पूर्वाह्न साढ़े दस बजे मनसा देवी पहाड़ी से भूस्खलन के चलते मलबा उत्तरी हरिद्वार के भीमगोड़ा क्षेत्र स्थित काली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर आ गया। इससे हरिद्वार-देहरादून और हरिद्वार ऋषिकेश रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन बाधित रहा।
मलबा आने की सूचना पर एसडीएम पूरण सिंह राणा रेलवे अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। आनन-फानन मलबा हटाने का कार्य शुरू कराया गया। एहतियान रेलवे ट्रैक और मंदिर के समीप रह रहे लोगों को हटवाया गया। इस दौरान नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस, अहमदाबाद से योगनगरी ऋषिकेश जाने वाली योगा एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *