उत्तराखण्ड
18 नवम्बर 2020
महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ आज शुरूआत
काशीपुर। छठ पूजा का पहला दिन 18 नवंबर बुधवार को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा। इस दिन छठ व्रतधारी महिलाएं इस दिन व्रत का संकल्प लेती हैं और इस दिन से लंबे व्रत की तैयारियां शुरू कर देती हैं। इस दौरान घरों में छठ मैय्या के गीत और भजन का आयोजन किया जाता है। छठ पूजा के दूसरे दिन लोहंडा और खरना होता है। 19 नवंबर दिन गुरुवार को खरना होगा। इस दिन घरों में पकवान बनाए जाते हैं और श्रद्धालुओं द्वारा छठ पर्व का उत्साह देखा जाता है। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा विशेष रूप से तैयारी करते हैं। शाम को घरों में छठ मैय्या की अराधना कर प्रसाद ग्रहण करते हैं और उसके बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाता है।
20 नवंबर को छठ पूजा का तीसरा यानि मुख्य दिन होता है और इस दिन सुबह से ही घरों में भगवान सूर्य के अर्घ्य देने के लिए पकवान बनाए जाते हैं। शाम को डूबते सूर्य को जल में खड़े होकर पहला अर्घ्य दिया जाता है। श्रद्धालु निर्जला व्रत रखकर छठ मैया की पूजा-अर्चना करते हैं। फिर अगले दिन व्रत का परायण किया जाता है। वहीं छठ पूजा के अंतिम दिन सूर्योदय के समय उगते सूर्य देव को व्रतधारी महिलाएं जल में खड़े होकर अर्घ्य अर्पित करती हैं। उसके बाद व्रत का परायण करती हैं। व्रत खुलने के बाद श्रद्धालुओं प्रसाद का वितरण किया जाता है।इस बार शासन-प्रशासन ने कोविड-19 के चलते किसी भी सांस्कृतिक, धार्मिक व अन्य कार्यक्रम आयोजनों में 200 लोगों की अनुमति प्रदान की है।
बता दें छठ पूजा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं छठ मैय्या का व्रत धारण कर उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य देने नदियों के घाटों पर पहुंचती है वहीं पूर्वांचल छठ सेवा एवं जन कल्याण समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया क्षेत्र में आठ स्थानों में छठ पूजा का आयोजन किया जाता है। इसमें मोटेश्वर महादेव मंदिर के पास महादेव नगर के तट पर, बाजपुर रोड पर श्यामपुर के पास महादेव नहर के तट पर, आईजीएल के पास, सूत मिल कॉलोनी के पास, तीर्थ द्रोणासागर परिसर में, शुगर मिल के पास व कुंडेश्वरी चैराहा के पास छठ पूजन का आयोजन होता है। समिति अध्यक्ष ने बताया इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते समिति शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए छठ पूजन का आयोजन करेगी।
Suryavansham Times
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।