उत्तराखण्ड
17 अगस्त 2025
मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत भोटिया बाजार पंत पार्क में पंप हाउस के पास हुआ शिफ्ट
नैनीताल। मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत भोटिया बाजार के व्यवसायियों के लिए पंत पार्क में पंप हाउस के पास बनाई गई 16 दुकानों में सभी व्यापारी काबिज हो गए हैं। 15 अगस्त को इसका विधिवत शुभारंभ कर व्यापारियों ने कारोबार शुरू कर दिया है। इधर, व्यापारियों की ओर से अपनी दुकानों को तोड़ा जा रहा है। इसके बाद यहां चाट पार्क से ही मंदिर का पूरा स्वरूप नजर आएगा।
जिला प्रशासन की ओर से यहां पंत पार्क में मंदिर माला मिशन के तहत सौदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। पूर्व से तय कार्यक्रम के मुताबिक भोटिया मार्केट की दुकानों को शिफ्ट किया जाना था। पंप हाउस के पास बनीं 16 दुकानों के निर्माण के बाद हाल ही में मुख्यमंत्री ने इसका उद्घाटन किया था। व्यापारियों ने निजी जरूरत के मुताबिक आंतरिक कार्य कर 15 अगस्त से यहां कार्य शुरू कर दिया है
