मुंबई एयरपोर्ट पर अवैध सोने के साथ पकड़े गये कुणाल पांड्या

Spread the love

महाराष्ट्र
13 नवम्बर 2020
मुंबई एयरपोर्ट पर अवैध सोने के साथ पकड़े गये कुणाल पांड्या
नई दिल्ली: 5 बार की आईपीएल (IPL) चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के धांसू ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) गुरुवार को दुबई से वापस भारत लौट आए. क्रुणाल से मुंबई एयरपोर्ट पर डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने अवैध सोना और लग्जरी घड़ियों को लेकर पूछताछ की. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि क्रुणाल पांड्या के पास अधिक मात्रा में सोना था.डीआरआई ने अधिक मात्रा में सोना और अन्य कीमती चीजें रखने के आरोप में क्रुणाल पर फाइल लगाया. अधिकारियों ने बताया कि पांड्या को गुरुवार शाम 5 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्रुणाल ने संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन के दौरान दुबई से बड़ी मात्रा में सोने की चेन खरीदी थी, जो भारतीय कानून के तहत अनुमति की मात्रा से अधिक पाई गई. पांड्या को जब यह बताया गया कि उनके पास तय मात्रा से अधिक सोना है तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि उन्हें नियमों की जानकारी नहीं थी. उन्होंने इसके लिए माफी मांगी और इसके लिए पेनल्टी भी दी. क्रुणाल ने कहा कि आगे से वह गलती नहीं करेंगे. इसके बाद डीआरआई ने उन्हें जाने की इजाजत दी.

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times पिछले 11 महीने में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *