मुख्यमंत्री आगमन से पहले देर शाम डीएम में लिया व्यवस्थाओं का जायजा

मुख्यमंत्री आगमन से पहले देर शाम डीएम में लिया व्यवस्थाओं का जायजा

Spread the love

उत्तराखण्ड
22 जुलाई 2023
मुख्यमंत्री आगमन से पहले देर शाम डीएम में लिया व्यवस्थाओं का जायजा
काशीपुर। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काशीपुर आगमन से पहले प्रशासन अधिकारियों में अफरातफरी का माहौल है। प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने-अपने स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था, साफ- सफाई व सजावट आदि प्रकार की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी उदयराज सिंह व सीडीओ विशाल मिश्रा ने शुक्रवार की देर शाम को काशीपुर नगर निगम सभागार में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। डीएम ने कमियों को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि सीएम के आगमन से पहले तैयारी को लेकर जायजा लिया गया। डीएम ने बताया कि आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफलता पूर्ण संपन्न कराने को लेकर निरीक्षण किया गया है। तैयारी को लेकर जो कमियां हैं, उसे जल्द से जल्द दूर कर लिया जाएगा। हालांकि, अमूमन तैयारियां पूरी की जा चुकी है। डीएम उदयराज सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को काशीपुर नगर निगम पहुंचकर विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। वहीं दूसरी तरफ पुलिस महकमें में भी हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के आला अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों पर बीट ड्यूटी निर्धारित कर दी है। यातायात को लेकर रोड प्लान तैयार कर दिया गया है। सभी पुलिस उपनिरीक्षकों व निरीक्षकों एवं ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को जगह-जगह पर तैनात रहने के लिए निर्देशित कर दिया गया है जिससे मुख्यमंत्री की आगमन से पहले किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो। मुख्यमंत्री सबसे पहले काशीपुर स्टेडियम में हेलीकाप्टर से लैंड करेंगे, उसके बाद कुमाऊं गढ़वाल चौंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के बाद काशीपुर नगर निगम पहुंचेंगे। जहां पर विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों की लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

इस अवसर पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह, प्रशिक्षु आइएएस अनामिका, सीओ वंदना वर्मा, तहसीलदार युसूफ अली, नगर आयुक्त विवेक राय, सहायक नगर आयुक्त वाइएस राठी, एएसपी अभय सिंह, एसएसआइ प्रदीप मिश्रा, कोतवाल मनोज रतूड़ी, जसपुर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा एवं अन्य प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *