मुख्यमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत अभियान की औपचारिक शुरुआत की

मुख्यमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत अभियान की औपचारिक शुरुआत की

Spread the love

उत्तराखण्ड
29 सितम्बर 2025
मुख्यमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत अभियान की औपचारिक शुरुआत की
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आत्मनिर्भर भारत अभियान की औपचारिक शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने अभियान का लोगो और स्लोगन श्हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशीश् लॉन्च करते हुए इसे विकसित भारत निर्माण का सबसे बड़ा माध्यम बताया.

उत्तराखंड में भी स्वदेशी अभियान को बड़े स्तर पर शुरू किया जा रहा है. आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत संकल्प अभियान की शुरुआत के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे विकसित भारत के लिए बेहद जरूरी बताया. सीएम धामी ने कहा कि स्वदेशी केवल एक नारा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव है.

यह हमारी सनातन संस्कृति और जीवन पद्धति का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि स्वदेशी का संकल्प हमारे किसानों, कारीगरों, छोटे व्यापारियों और उद्यमियों के प्रति सम्मान है. यह केवल आर्थिक मजबूती का साधन नहीं. बल्कि, मातृभूमि के प्रति हमारा प्रेम और समर्पण भी है.

वहीं, कार्यक्रम में उन्होंने ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए कहा कि स्वदेशी आंदोलन ने स्वतंत्रता संग्राम में नई ऊर्जा भरी थी. लोकमान्य तिलक, महर्षि अरविंदो और महात्मा गांधी ने इसे राष्ट्रनिर्माण का आधार बनाया. सीएम धामी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी धारा को श्वोकल फॉर लोकलश् और श्मेक इन इंडियाश् जैसे अभियानों से आगे बढ़ाया है.

मिसाइल से लेकर यूपीआई तक स्वदेशी का दबदबारू सीएम धामी ने कहा कि आज स्वदेशी का स्वरूप खादी और दीयों तक सीमित नहीं. बल्कि, ब्रह्मोस मिसाइल, तेजस विमान, सेमीकंडक्टर, डिजिटल इंडिया और यूपीआई तक फैला है. कोरोनाकाल में वैक्सीन और पीपीई किट निर्माण भारत की स्वदेशी ताकत का उदाहरण है.

उत्तराखंड के योगदान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि श्हाउस ऑफ हिमालयाजश् अंब्रेला ब्रांड और श्एक जिला दो उत्पादश् जैसी योजनाओं के जरिए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है. किसानों और काश्तकारों की ओर से शहद, मंडुआ, झंगोरा, मसाले और औषधीय पौधों की खेती आत्मनिर्भर भारत की यात्रा को गति दी जा रही है.

सीएम धामी से लोगों से आह्वान किया कि त्योहारों से लेकर विवाह तक हमें स्वदेशी को प्राथमिकता देनी चाहिए. व्यापारी भी गर्व से कहें यह स्वदेशी है. यही सामूहिक प्रयास भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने में सहायक होगा. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सभी मिलकर पीएम मोदी के मेक इन इंडिया,मेक फॉर द वर्ल्ड मंत्र को अपनाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *