युवक की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

युवक की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Spread the love

उत्तराखण्ड
24 माच 2022
युवक की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
जसपुर । पॉल्ट्री फार्म पर काम करने वाले एक युवक की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने फार्म मालिक समेत तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया । ग्राम फैजुल्लागंज थाना ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद) उत्तर प्रदेश निवासी बड़े भाई रवि कुमार पुत्र पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई 24 वर्षीय पवन कुमार करीब 4 वर्षों से ग्राम हजीरों फीका नदी के किनारे स्थित पोल्ट्री फार्म पर काम करता था । उसका भाई प्रतिदिन फार्म से ड्यूटी कर अपने घर आ जाता था कि बुधवार को भी वह ड्यूटी करने के बाद घर आया था तभी फार्म के अकाउंटेंट ने मोबाइल से फोन करके रात को ड्यूटी करने के लिए उसके भाई को बुलाया था तो वह घर से शाम 7 बजे ड्यूटी करने के लिए फार्म पर चला गया था । उसने बताया कि आज प्रातः 6रू30 उनको फार्म अकाउंटेंट ने फोन करके बताया कि पवन कुमार ने गोली मारकर हत्या कर ली । सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया । आनन-फानन में पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने पोल्ट्री फार्म पर बनी झोपड़ी में पवन कुमार का शव खून से लथपथ व 315 वोर का तमंचा पास पड़ा देख हंगामा काट दिया । सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी एनके बचकोटी ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया । घटनास्थल पर पहुंचे सीओ वीर सिंह ने तुरंत रुद्रपुर से फॉरेंसिंक टीम को बुलाया और फॉरेंसिक टीम ने यहां पहुंच कर फिंगर प्रिंट लिये । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया । जबकि परिजनों ने पॉल्ट्री फार्म मालिक समेत तीन लोगों पर पवन कुमार की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए उनको गिरफ्तार करने की जिद पर अड़ गए और हंगामा काटने लगे । मृतक के बड़े भाई रवि कुमार ने बताया कि अबनीश कुमार व रजनीश कुमार समेत चार भाई है । जबकि हम भाइयों से पवन कुमार सबसे छोटा था जो पोल्ट्री फार्म पर काम करता था । फार्म मालिक काफी समय से उसके भाई को वेतन नही दे रहा था कि पोल्ट्री फार्म मालिक पर उसके वेतन के एक लाख 70 हजार रुपये बाकी है इसी दबाव के चलते उसका भाई अपने पैसे निकालने के लिए यहां पर नौकरी करता था , लेकिन पोल्ट्री फार्म मालिक उसको पैसे नहीं देता था । उन्होंने कहा कि जब तक पॉल्ट्री फार्म मालिक समेत तीनों को गिरफ्तार नहीं किए जाएंगे , तब तक वह यहां से नहीं हटेंगे । सीओ ने तत्काल रुप से कार्रवाई करते हुए पोल्ट्री फार्म मालिक व अकाउंटेंट और एक अन्य को हिरासत में लेकर आक्रोशित लोगों को शांत किया । पुलिस घटना को आत्महत्या भी मान रही है और सीओ वीर सिंह एंव फॉरेंसिक टीम प्रभारी रतन सिंह राणा ने प्रथम दृष्टायता घटना को गोली मारकर हत्या करना बताया है । सीओ ने बताया कि हत्या का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही लग सकेगा और घटना की तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा । उन्होंने बताया कि पुलिस हर प्रकार से घटना की जांच कर रही है जांच में दोषी पाए जाने पर किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *