महिला ने लगाया मकान बेचने का सौदा कर लाखों रुपये हड़पने का आरोप

युवती ने युवक पर लगाया शादी का झंासा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप

Spread the love

उत्तराखण्ड
23 जनवरी 2024
युवती ने युवक पर लगाया शादी का झंासा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप
काशीपुर। नगर की मानपुर रोड, बिजली घर के पास, कुम्हारों वाली गली, काशीपुर निवासी एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए माननीय न्यायालय काशीपुर जिला उधमसिंहनगर को प्रार्थना दिया। माननीय न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने युवती की तहरीर दर्ज की। युवती ने तहरीर में बताया कि अरविन्द कुमार पुत्र निहाल सिंह निवासी ग्राम मौहद्दीपुर जिला अमरोहा (उ०प्र०) पिछले चार वर्षों से प्रार्थिनी को शादी का झांसा देकर प्रार्थिनी के साथ शारीरिक सम्बन्ध तथा शारीरिक शोषण कर रहा था एक बार प्रार्थिनी का गर्भपात भी करा चुका है। प्रार्थिनी के बार बार शादी करने के लिये कहने पर युवक प्रार्थिनी को आश्वासन देते रहे अब विपक्षी शादी करने से मना कर रहे है और कह रहे है कि यदि तेरे पिता जी बुलेट मोटरसाईकिल व दान दहेज देगे तो शादी करूंगा अन्यथा मैं शादी नहीं करूंगा। प्रार्थिनी युवक से गर्भवती थी तो विपक्षी अरविन्द कुमार ने कहा कि तू दवाई खा ले मैं शादी तुझसे ही करूँगा, प्रार्थिनी ने विश्वास करके दवाई खा ली और गर्भपात हो गया। अब युवक प्रार्थिनी से शादी करने से मना कर रहा है। युवक ने प्रार्थिनी के साथ शारीरिक शोषण किया और प्रार्थिनी के माँ-बाप की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है वह मोटरसाईकिल व दहेज नहीं दे सकते तो अरविन्द कुमार ने कहा कि यदि तेरे पिता जी मोटरसाईकिल व दहेज नहीं दे सकते तो मैं तुझसे शादी नहीं करूंगा। युवक ने धमकी दी कि यदि तूने पुलिस कार्यवाही की गयी तो मैं तेरे आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दूँगा। प्रार्थिनी के न्यायालय को दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने 376 भादवि में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *