उत्तराखण्ड
3 मार्च 2022
युवा चिकित्सक डा0 शातनु सारस्वत का निधन
काशीपुर। राजकीय चिकित्सालय में तैनात युवा चिकित्सक डा शांतनु सारस्वत का मेरठ में निधन हो गया। उनके निधन पर शहर में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार डॉ. शांतनु सारस्वत किसी कार्य से मेरठ गये थे। रात्रि में ठीक प्रकार से सोये थे। लेकिन सुबह नहीं उठे। संभवत उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है।
डॉ. शांतनु के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। डॉ. शांतुन मिलनसार और सबके काम में आने वाले व्यक्ति थे। इतनी कम उम्र में उनका जाना काशीपुर के लिए अपूरणीय क्षति है।