नई दिल्ली
30 जनवरी 2020
यूएएन ट्रैकिंग सिस्टम – हर नागरिक का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर
नई दिल्ली। देश के हर नागरिक का अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) होगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अभी तक पीएफ खाताधारकों को ही यूएएन देता था, पर अब 18 साल की उम्र पूरी करने के बाद कोई भी युवा यूएएन ले सकता है, भले ही वह नौकरी पर न हो। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय आयुक्त मनोज यादव ने बताया कि यूएएन के लिए अब पीएफ खाते की बाध्यता नहीं है। आधार नंबर से ईपीएफओ पोर्टल पर ऑनलाइन यूएएन नंबर ले सकते हैं। यूएएन फॉर ऑल स्कीम के तहत यह सुविधा 18 वर्ष की उम्र पूरी होने पर छात्र और बेरोजगारों समेत सभी को दी जा रही है यानी यूएएन के लिए नौकरी पर होना और वेतन से पीएफ कटौती होना अब जरूरी नहीं होगा। यूएएन ट्रैकिंग सिस्टम की तरह काम करेगा। वह सेलरी एकाउंट के आधार पर कंपनी या विभाग की जानकारी जुटाएगा। अगर कंपनी या विभाग के एकाउंट से प्रतिमाह 20 से ज्यादा लोगों को वेतन देना पाया जाता है तो वह स्वतरू पीएफ के दायरे में आ जाएगी। नियोक्ता को लेकर शिकायत रहती है कि वह पीएफ कटौती नहीं कर रहे। ऐसे में यूएएन बन गया और जैसे ही वह सेलरी एकाउंट से लिंक होगा तो यूएएन खुद ही सेलरी से पीएफ कटौती करना शुरू कर देगा।
क्या है यूएएन
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर है यानि यूएएन ऐसा नंबर है, जिस के माध्यम से आप अपना पीएफ एकाउंट ऑनलाइन संचालित कर सकते हैं। यूएएन एक यूनिक नंबर होता है, जिसके माध्यम से आप ईपीएफ में यूएएन लॉगइन कर सकते हैं।
यूएएन नौकरी लगने पर काम आएगा। जैसे ही नौकरी लगती है तो संबंधित शख्स बैंक के अपने सेलरी एकाउंट नंबर को यूएएन से लिंक कर देगा। इसके बाद सेलरी एकाउंट से पीएफ कटौती होनी शुरू हो जाएगी।
मनोज यादव, क्षेत्रीय कमिश्नर, ईपीएफओ
ऐसे बनाएं यूएएन
गूगल पर ईपीएफओ मेंबर पोर्टल सर्च करें। फिर लिंक https:// unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर क्लिक करें। जो पेज खुलेगा उस पर इंपोर्टेंट लिंक पर जाएंगे, जहां डायरेक्टर यूएएन एलाटमेंट बॉय इंप्लाइज विकल्प पर क्लिक करेंगे। फिर आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को दर्ज करने का विकल्प आएगा। साथ दिया गया कैप्चा डालेंगे। इसके बाद जेनरेट ओटीपी विकल्प पर क्लिक के बाद आधार से लिंक मोबाइल फोन पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के साथ ही कैप्चा डालेंगे। फिर नौकरी के ऑप्शन में हां या ना का विकल्प पूछा जाएगा। अगर नौकरी नहीं है तो अपने आईडी प्रूफ का नंबर दर्ज करें और उसकी स्कैन कॉपी अपलोड कर दें। नौकरी पर हैं तो 15 अंक का पीएफ कोड डालें। इसके बाद आधार, कैप्चा डालने के साथ ओटीपी जेनरेट करें। मोबाइल फोन पर आए ओटीपी को डालने के साथ ही यूएएन बन जाएगा। इसका मैसेज आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा।