रक्षा बंधन पर 11 को पूरे दिन भद्रा, 11 को इस समय और 12 अगस्त को यह समय है शुभ

Spread the love

उत्तराखंड
10 अगस्त 2022
रक्षा बंधन पर 11 को पूरे दिन भद्रा, 11 को इस समय और 12 अगस्त को यह समय है शुभ
काशीपुर| पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। हमेशा की तरह इस बार भी रक्षा बंधन की तिथि, राखी बांधने के समय और भद्रा के साए को लेकर लोग जानना चाहते हैं। दरअसल इस बार भी रक्षा बंधन की तारीख को लेकर थोड़ा कंफ्यूजन है। दरअसल सबसे पहले सावन की पूर्णिमा तिथि की बात करते हैं। सावन की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10.38 बजे शुरू होगी, इसलिए उदया तिथि तो 11 अगस्त को नहीं है और 12 अगस्त को सुबह 7 बजे समाप्त हो जाएगा, इस हिसाब से उदया तिथि 12 अगस्त को है। इसलिए कुछ लोग 11 अगस्त तो कुछ लोग 12 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार मनाने की बात कर रहे हैंअगर भद्रा के साए की बात की जाए तो इस बार रक्षा बंधन पर भद्रा रहने के कारण इसके शुभ मुहूर्त काफी कम हैं। इसलिए रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को अधिकतर लोग मना रहे हैं। रक्षाबंधन पर्व 11 अगस्त को भद्रा के बाद मनाना उत्तम होगा। लेकिन इस बार 11 अगस्त को दोपहर और शाम दोनो समय में भद्रा है। इसलिए नीचे दिए गए मुहूर्त पर राखी बांधना अच्छा है।

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त

अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12.06 से 12.57 तक

अमृत काल- शाम 6.55 से रात 8.20 तक

ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04.29 से 5.17 मिनट तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *