राष्ट्रीय
10 अगस्त 2021
रतन टाटा को अगला राष्ट्रपति बनाने का प्रस्ताव
तमिलनाडू। तमिल फिल्मों के बड़े कलाकार नागा बाबू उर्फ कोनिडेला नागेंद्र बाबू ने सोमवार को अपने एक ट्वीट से सबको चौंका दिया. यह ट्वीट टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन और देश के बिजनेस टाइकून रतन टाटा के बारे में था. नागा बाबू ने अपने ट्वीट में रतन टाटा को देश का अगला राष्ट्रपति बनाने का प्रस्ताव रख दिया. नागा बाबू ने अपने ट्वीट में रतन टाटा को भी टैग किया है लेकिन उनकी ओर से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. गौरतलब है कि वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविद का कार्यकाल जुलाई 2022 में समाप्त हो रहा है.
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि हमारा देश दिन पर दिन समस्याओं के मकड़जाल में उलझता जा रहा है, ऐसे में हमें एक ऐसे राष्ट्रपति की जरूरत है जो कि ना सिर्फ योजना तय कर उसे लागू कर सके, बल्कि उसका दिल भी बड़ा हो और पूरे देश को एक बड़े परिवार के तौर पर देखे. मैं रतन टाटा को देश के अगले राष्ट्रपति के तौर पर प्रस्तावित करता हूं. उन्होंने अपने इस प्रस्ताव के समर्थन से लोगों को जुड़ने के लिए हैजटैग रतन टाटा फॉर प्रेसिडेंट (#RatanTataforPresident) भी ट्रेंड कराने की कोशिश की है.
नागा बाबू तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-पहचाने चेहरे हैं. उन्होंने कुछ फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं भी निभाई हैं तो वहीं ज्यादातार फिल्मों में खलनायक की भूमिका में नजर आए हैं. उन्होंने अंजना प्रोडक्शन के तहत कई फिल्मों का निर्माण भी किया है.