उत्तराखण्ड
17 अगस्त 2025
राजधानी में भारी बारिश से रिस्पना नदी का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन ने किया अलर्ट जारी
देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. वहीं राजधानी देहरादून में लगातार हो रही भारी बारिश से रिस्पना नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. रिस्पना नदी के उफान पर आने के कारण आसपास के इलाकों में पानी भरने की स्थिति बन गई है. सुरक्षा के लिहाज से कई घरों के लोग बाहर निकलने को मजबूर हो गए हैं. प्रशासन ने अलर्ट जारी कर निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
