पीसीएस अधिकारियों की बल्ले-बल्ले

राज्य के समस्त कार्मिकों एवं पेंशनरों हेतु राज्य सरकार स्वस्थ्य योजना लागू

Spread the love

उत्तराखण्ड
26 नवम्बर 2020
राज्य के समस्त कार्मिकों एवं पेंशनरों हेतु राज्य सरकार स्वस्थ्य योजना लागू
रुद्रपुर । मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती शिवानी पाण्डे ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राज्य के समस्त कार्मिकों एवं पेंशनरों हेतु राज्य सरकार स्वस्थ्य योजना लागू की गई है। उक्त योजना के अंतर्गत राज्य के समस्त कार्मिकों, पेंशनरो एवं उनके आश्रित परिवार के सदस्यों का कार्ड बनाना प्रारम्भ हो चुका है, जो 15 दिसम्बर 2020 तक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त आहरण वितरण अधिकारीध्कार्यालयाध्यक्ष जिन्होंने अभी तक अपने व अपने अधीनस्थ कार्मिकों का डाटा फिड कर ऑनलाइन सत्यापन नहीं कराया है, वे सभी अधिकारी आई एफ एम एस पोर्टल पर अपने सभी कार्मिकों का डाटा का सत्यापन जल्द से जल्द करा लें। ताकि उक्त योजना का लाभ सभी कार्मिकों, पेंशनरों व उनके आश्रित परिवार के सदस्यों को प्राप्त हो सके।

Suryavnsham Times

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।

सूर्यवंशम टाइम्स एक समर्पित हिंदी (देवनागरी) समाचार वेबसाइट और एक समाचार पत्र प्रकाशक है। इसका मुख्य कार्यालय उत्तराखंड के काशीपुर में है। हम भारत भर के समाचारों को विशेष रूप से भारत के उत्तरी भाग को कवर करते हैं। समाचार पत्र केन्द्र सरकार, व उत्तराखण्ड सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त भी है। हमारा पूरा प्रयास रहता है कि हम अपने पाठकों तक सही और सच्ची खबर प्रकाशित करे। हमारी वेबसाइट पर भारत और अंतर्राष्ट्रीय समाचार अनुभाग में नौकरियों के लिए अलग सेक्शन भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *