उत्तराखण्ड
14 मार्च 2020
राज्य में भारी बारिश की संभावना
देहरादून। प्रदेश में मौसम का मिसाज बदलने से उत्तराखंड में अगले तीन दिन तक बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं आज देहरादून सहित चार जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।इस दौरान 2500 मीटर की ऊंचाई तक बर्फबारी की भी संभावना है। आज को देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को प्रदेश भर में बारिश की संभावना जतायी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज और कल 15 मार्च को प्रदेश में अधिकांश जगह पर गरज-चमक के बारिश हो सकती है। जबकि गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि होने के साथ ही कहीं-कहीं 45 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है। 15 मार्च को आंशिक रूप से आसमान में बादल रह सकते हैं, जबकि कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 16 मार्च को मौसम साफ होने की संभावना जतायी गई है।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें