उत्तराखण्ड
12 मई 2025
रामगंगा नदी के रेलवे पुल पर एक मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंटी
मुरादाबाद। मुरादाबाद से लखनऊ जाते समय रामगंगा नदी के रेलवे पुल पर एक मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंट गई। रविवार सुबह करीब छह बजे वैगन के बीच की कपलिंग खुलने के कारण यह घटना हुई। इंजन समेत कुछ वैगन आगे निकल गए और आठ से 10 वैगन पीछे रह गए। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने यह घटना देख घबरा गए।
मालगाड़ी के ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए कुछ दूरी पर जाकर ब्रेक लगाए। साथ ही फौरन कंट्रोल को सूचना दी। कटघर के स्टेशन मास्टर व कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कंपलिंग को जोड़ा गया। इस दौरान ट्रेन आधे घंटे तक रामगंगा पुल पर खड़ी रही, जिससे मुरादाबाद-लखनऊ का रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच बैठा दी है। ड्राइवर व गार्ड के बयान दर्ज किए जाएंगे। हालांकि रेलवे अधिकारियों ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।