रेल हादसा दो ट्रेनों के बीच नहीं बल्कि तीन ट्रेनों में हुई थी टक्कर 200 से ज्यादा लोगों की मौत

रेल हादसा दो ट्रेनों के बीच नहीं बल्कि तीन ट्रेनों में हुई थी टक्कर 200 से ज्यादा लोगों की मौत

Spread the love

ओडिशा
3 जून 2023
रेल हादसा दो ट्रेनों के बीच नहीं बल्कि तीन ट्रेनों में हुई थी टक्कर 200 से ज्यादा लोगों की मौत
ओडिशा । रेल हादसे में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं , इस हादसे में सैकड़ों लोग बुरी तरह घायल है। दुर्घटना स्थल पर एनडीआरएफ रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। इसी बीच ओडिशा के मुख्य सचिव ने बताया है कि दो ट्रेनों के बीच नहीं बल्कि तीन ट्रेनों में टक्कर हुई है। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने पुष्टि करते हुए कहा कि रेल हादसे में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और घायल लोग 300 के पार हैं। इससे पहले ओडिशा फायर सर्विसेज के डीजी सुधांशु सारंगी ने बताया था कि हमने 120 से अधिक शव बरामद किए हैं, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे।

उन्होंने कहा, ‘‘पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए।’’

अधिकारी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई।

रेलवे सूत्रों ने आज यहां बताया कि हादसे में इन ट्रेनों के 17 कोच पटरी से उतर गये। यह हादसा शाम करीब सात बजे हुआ। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका हैं क्योंकि अभी घायल और शव दुर्घटनास्थल से निकाले जा रहे हैं।

रेलवे प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ डिब्बे बालासोर के निकट पटरी से उतर कर बगल के रेलवे ट्रैक पर गिर गये। इसके कुछ ही देर बाद दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन इन कोच से टकरा गयी और उसके कुछ डिब्बे पलट गये। दूसरी ट्रेन के तीन-चार डिब्बे पटरी से उतर गये।

ओडिशा सरकार के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं और अनेक लोगों की मौत हो गयी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ,ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी सहित कई लोगों दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। भुवनेश्वर में ओडिशा सरकार की ओर से बताया गया है कि हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की 22 सदस्यों की टीम और कटक जंक्शन से 32 सदस्यों की एक अन्य टीम को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है. एनडीआरएफ की तीन टीमें, ओडिशा डीआरएएफ की चार इकाइयां और 60 एंबुलेंस भेजी गईं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह भी बताया गया है कि हादसे में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 47 घायलों को बालासोर मेडिकल कॉलेज , सोरो, गोपालपुर और खांतापाड़ के स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया है। हेल्पलाइन नंबर जारी

हेल्पलाइन हावड़ा 033 -26382217 खड़गपुर 8972073925, 9332392339 बालासोर 8249591559, 7978418322 शालीमार 9903370746 चेन्नई 044-25330952, 044-25330953, 044-25354771

रेल हादसे के बाद लंबी दूरी की 18 ट्रेन को रद्द किया

ओडिशा में हुए रेल हादसे के बाद लंबी दूरी की 18 ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

साथ ही ये बता जा रहा है कि सात ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि 12863 हावड़ा-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल रद्द कर दी गई।

अधिकारी ने बताया कि 20831 हावड़ा-संबलपुर एक्सप्रेस ,12895 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 02837 संतरागाछी-पुरी एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *