उत्तर प्रदेश
14 फरवरी 2024
रेलवे स्टेशन के ठीक सामने नगर निगम का बुलडोजर का एक्शन
मुरादाबाद | मुरादाबाद में रेलवे स्टेशन के ठीक सामने नगर निगम का बुलडोजर का एक्शन हुआ। भारी फोर्स की मौजूदगी में चौड़ीकरण में बाधा बन रही दुकान को तोड़ने की कार्रवाई की गई। इस दौरान दुकान चलाने वाली महिलाओं ने जमकर हंगामा कर अपना विरोध जाहिर किया। पुलिस और निगम के प्रवर्तन दल ने काफी मश्कत के बाद उन्हें शांत कराया। कई बार महिलाओं ने बुलडोजर के सामने भी आने की कोशिश की।महिला का आरोप है कि कार्रवाई के दौरान दो से ढाई लाख रुपये की कीमत के दुकान मे रखे समान का नुकसान हुआ है। बिना किसी नोटिस के दुकान को तोड़ने की कार्रवाई की गई है। वहीं दूसरी ओर निगम अफसरों का कहना है कि लगातार नोटिस दिए जाने के बाद भी दुकान को स्वयं तोड़ने की कार्रवाई नहीं की जा रही थी। रेलवे स्टेशन के ठीक सामने और मुसाफिर खाने के पास सिंधी नाम का जनरल स्टोर है। उसे हर्षा नामक महिला चलाती हैं। रेलवे स्टेशन के सामने सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। मुसाफिर खाना समेत अवैध अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है। उक्त दुकान सड़क चौड़ीकरण कार्य में बाधा बनी हुई थी। नगर निगम के प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल एसके शाही, नईम हैदर, निर्माण विभाग के जेई और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बुलडोजर द्वारा दुकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। कर्नल एसके शाही ने बताया कि नोटिस दिए जाने के बाद भी अतिक्रमण को तोड़ा नहीं जा रहा था। इसके बाद ही बुलडोजर का एक्शन किया गया है। वहीं दूसरी ओर दुकान संचालिका हर्षा ने बताया कि निगम द्वारा कोई भी उन्हें लिखित नोटिस नहीं दिया गया। दुकान खाली करने तक का समय नहीं दिया।
कार्रवाई से लगे जाम से प्रभावित रहा स्टेशन
रेलवे स्टेशन के सामने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई व महिला द्वारा बार-बार हंगामा किए जाने से सड़क पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई। देखते ही देखते सड़क पर जाम के हालात बन गए। मौके पर मौजूद कोतवाली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए लगे हुआ जाम की व्यवस्था को संभाला। इसके बाद ही करीब 30 मिनट बाद लोगों को जाम की समस्या से राहत मिल सकी।