वसुधैव कुटुम्बकम् का तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

वसुधैव कुटुम्बकम् का तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

Spread the love

उत्तराखण्ड
23 मई 2025
वसुधैव कुटुम्बकम् का तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न
काशीपुर। वसुधैव कुटुम्बकम् काशीपुर के तत्वावधान दिनांक 21 मई से तीन दिवसीय विशाल स्वास्थ्य मेगा कैम्प तारावती सरोजनी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, अलीगंज रोड पर लगाया गया। इस कैम्प में केवीआर अस्पताल की टीम द्वारा निःशुल्क एन टी इंड़ोसकॉपी, नेत्र ज्योति चेकउप, हाइट – वेट,
ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर
शिशु रोग परामर्श, महिला व बालिका रोग परामर्श ,
ह्रदय रोग व ई सी जी
आदि की जांच की गयी।
कैम्प का उदघाटन केवीआर से डॉ रिची सोलंकी, कुशाग्र अग्रवाल, संस्था के अध्यक्ष विकास जैन, सचिव प्रियांशु बंसल, कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, अजय अग्रवाल, दीपक मित्तल, विदुषी पाठक, सुरभी बंसल, शैफाली पांडेय आदि ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
संस्था के संस्थापक सदस्य व विद्यालय के व्यवस्थापक दीपक मित्तल जी ने बताया कि वसुधैव कुटुम्बकम के वर्तमान सत्र 2025-26 के स्थाई आरोग्य होमियोपैथ चिकित्सा केंद्र व नेत्रदान जैसे सेवा कार्यों की श्रृंखला में एक अस्थाई श्रेणी का सेवा कार्य आज 21 मई बुधवार को जुड़ा। जबकि अपने वसुधैव कुटुम्बकम के तत्वाधान में लगभग एक हज़ार बालिकाओं का त्रि दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, ाअत हॉस्पिटल के सहयोग से तारावती सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, अलीगंज रोड काशीपुर पर किया जाएगा।
डॉ कुशाग्र अग्रवाल ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग होता है। स्वस्थ शरीर सबसे बड़ा धन होता है। उन्होंने बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
डॉ रिची सोलंकी जी ने सभी बालिकाओं को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि स्वाथ्य शरीर से ही आप अच्छे से पढ़ाई कर पाते है, आपकी परफॉर्मेंस अच्छी होती है और जीबन में उन्नति कर पाते है।
संस्था के संस्थापक सदस्य अजय अग्रवाल जी ने संस्था के नेत्रदान प्रकल्प के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि अभी तक संस्था द्वारा 16 नेत्रदान करवाये जा चुके हैं। उन्होंने भारतीय सेना द्वारा किये गए आपरेशन सिंदूर के बारे में भी बताया। इस अवसर पर संस्था के द्वारा सेना के शौर्य को दिखाते हुए एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया जिससे बालिकाएं प्रेणना ले सकें।
इस अवसर पर महिला संस्था की अध्यक्ष विदुषी पाठक, सुरभि बंसल, राम अग्रवाल, अंकुर मित्तल, सीए सचिन अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, रोहन अग्रवाल, आशीष अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद थे।

वसुधैव कुटुम्बकम् के सचिव प्रियांशु बंसल ने के वी आर की टीम एवम विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *