उत्तर प्रदेश
विधानसभा चुनाव – अब घर बैठे दे कर सकेंगे मतदान
सुनील साकेत
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 80 साल या उससे अधिक उम्र के मतदाता घर बैठकर मतदान कर सकेंगे। इनके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय डाक मतपत्र उपलब्ध कराएगा। आगरा की नौ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 39 हज़ार 762 बुजुर्ग मतदाता हैं। इसके अलावा 21 मतदाता कार्मिक हैं जो चुनाव में ड्यूटी करेंगे। इन्हीं की तर्ज पर 80 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को डाक के माध्यम से यह सुविधा मिलेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव ने बताया कि बुजुर्गों की सूची तैयार की जा रही है। 30 नवंबर तक सूची का सत्यापन करा दिया जाएगा।जिले में नौ विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें कुल 33.90 लाख मतदाता हैं। जिनमें 18, 45,544 पुरुष और 15, 44,389 महिला मतदाता शामिल हैं। करीब 12, 647 नए मतदाता जुड़े हैं। वहीं 39, 762 बुजुर्ग वोटर हैं। जिन्हें खास सुविधा दी जा रही है।