व्यापारियों का पार्किंग शुल्क को लेकर विरोध प्रदर्शन

व्यापारियों का पार्किंग शुल्क को लेकर विरोध प्रदर्शन

Spread the love

उत्तराखण्ड
2 सितम्बर 2023
व्यापारियों का पार्किंग शुल्क को लेकर विरोध प्रदर्शन
काशीपुर। नगर के अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर खाली पड़े मैदान में नगर निगम द्वारा संचालित वाहन पार्किंग के रेटों की सूचीे देखकर नगर के व्यापारियों द्वारा एक बैठक बुलाई गई जिसमें कई अहम निर्णय लेते हुए पार्किंग शुल्क का विरोध शुरू कर दिया। व्यापारियों द्वारा पार्किंग स्थल पर पहुंचे भारी नारेबाजी के साथ इसका विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रभात साहनी एवं महामंत्री अमन बाली ने कहा कि नगर निगम शहर में किसी भी स्थान पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था आज तक नहीं कर सका है। अतिक्रमण के नाम पर जीजीआईसी रोड से ठेले वालों को हटा दिया गया। अब अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर पार्किंग संचालित कर भारी शुल्क वसूले जाने की तैयारी है, जो कि किसी भी दशा में उचित नहीं है। व्यापारी नेताओं ने कहा कि नगर निगम द्वारा इस पार्किंग को निःशुल्क रखना चाहिए ताकि स्थानीय बाजार में वाहन से आने वाले ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो उन्होंने कहा कि मांग पूरी न होने की दशा में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान जतिन नरूला, राजकुमार सेठी, पवनीत सिंह, उज्ज्वल ठुकराल, साजन वर्मा, पारस वर्मा, जगदेव सिंह, हरजंत सिंह, राजीव परनामी, मनोज यादव, संतोष कुमार समेत तमाम लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *