नकाबपोश चोर ने एक मकान में घुसकर की लाखों लूट

व्यापारी के घर में दिलदहाडे लूट, बेखौफ बदमाश

Spread the love

उत्तर प्रदेश
12 अक्टूबर 2021
व्यापारी के घर में दिलदहाडे लूट, बेखौफ बदमाश
सहारनपुर। बदमाशों ने नगर की पुलिस को बड़ी चुनौती दी है। बेखौफ बदमाश ने विधायक की कोठी के सामने पॉश इलाके में एक मकान में लूटी की वारदात का अंजाम दिया। चाकू की नोंक पर महिला के गले और हाथों से ज्वैलरी उतरा ली। इसके बाद कोठी का मुख्य गेट बंद कर वहां से फरार हो गया। वारदात थाना सदर बाजार क्षेत्र के चंद्रनगर स्थित राजेंद्र नगर में हुई। रामपुर मनिहारन विधायक देवेंद्र निम के आवास के सामने कपड़ा व्यापारी अवनीश पसरीचा का आवास है। सोमवार शाम को करीब चार बजे अवनीश रायवाला स्थित अपनी दुकान में गए हुए थे। जबकि घर में उनकी पत्नी ममता पसरीचा और भतीजी घर पर ही थी। शाम को घर की नौकरानी कुछ देर के लिए घर से बाहर गई। जिसके बाद बाइक पर सवार होकर एक युवक मकान पर पहुंचा और घर में घुसकर ममता को चाकू की नोंक पर ले लिया। इसके बाद युवक ने उनके गले की चौन, हाथों से अंगुठी व अन्य ज्वैलरी लूट ली। इसके बाद वारात को अंजाम देने के बाद मकान में मुख्य गेट बंद कर वहां से फरार हो गया। बदमाश के फरार होने के बाद ममता ने शोर मचाया और अपने अवनीश को भी इसकी सूचना दी। वहीं पुलिस को भी मामले की खबर दी गई। जिसके बाद खलबली मच गई। तुरंत ही सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने आस-पास की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी अपने कब्जे में ले ली। जिसमें एक युवक घर में घुसता हुआ नजर आ रहा था। वहीं पुलिस ने नौकरानी की स्थिति को संदिग्ध मानते हुए उससे भी पूछताछ शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *