श्रीराम संस्थान के बी॰एड॰ विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन

श्रीराम संस्थान के बी॰एड॰ विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन

Spread the love

उत्तराखण्ड
16 सितम्बर 2023
श्रीराम संस्थान के बी॰एड॰ विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन
काशीपुर। श्रीराम इन्स्टीटयूट के बहुउददेशीय सभागार में बी॰एड॰ विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया। समारोह की आकर्षक परिधानों में सजे छात्र-छात्राओं ने सीनियर छात्र-छात्राओं के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ. एस.एस. कुशवाहा ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया साथ ही अंतिम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को निरन्तर सफलता की ओर अग्रसर होने की शुभकामनाएं दी एवं छात्र-छात्राओं को भव्य समारोह आयोजित करने के लिए बधाई दी।

संस्थान के निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की शिक्षक बनने की प्रथम कड़ी है तथा इसमें अपार सम्भवनाएँ हैं आपको खुद को इनके लिए तैयार करना है।

प्राचार्य डॉ. एस.एस. कुशवाहा ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जब तक जीवन है, सीखते रहें क्योंकि अनुभव ही सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।

कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर निर्णायक मण्डल ने अर्जुन काम्बोज को मिस्टर फेयरवेल व सुनीता रावत को मिस फेयरवेल तथा अक्षय काम्बोज मिस्टर स्टायलिस्ट व शिवानी छिमवाल को मिस स्टायलिस्ट से सम्मानित किया। निर्णायक मंडल की भूमिका सह-प्रध्यापक नमित भट्नागर व प्रगति सिंह ने निभाई। इस समारोह को सफल बनाने में समस्त प्रवक्ताओं एवं छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा ।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा, विभागाध्यक्ष (शिक्षा विभाग) डॉ0 सुनीता शर्मा, विभागाध्यक्ष व समस्त प्रवक्ता गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *