उत्तराखण्ड
22 जनवरी 2023
श्रीराम संस्थान में ओरिएंटेशन प्रोग्राम से हुई बी0 एड0 के नये सत्र की शुरुआत
काशीपुर (सूर्यवंशम टाइम्स)। श्रीराम इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैंट एण्ड टैक्नोलोजी, काशीपुर, में बी0 एड0 का नया सत्र 2022-23 का प्रारम्भ हुआ। नये सत्र के प्रथम दिन ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अवधि 30.01.2023 तक रहेगी। इस कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को संस्थान एवं पाठ्यक्रम से सम्बन्धित जैसे- सोसाइटी एवं संस्थान के अध्यक्ष महोदय के बारे में विस्तृत जानकारी, संस्थान के उददेश्य, लक्ष्य, उपलब्धियॉं, सेमिनार एवं इसकी महत्ता, संस्थान के वरिष्ठ एवं श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं की शैक्षिक उपलब्धि, पुस्तकालय एवं उसके नियम, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों, साक्षात्कार एवं व्यक्तित्व विकास, राष्ट्रीय शैक्षिक नीति 2020, इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता (एक भारत श्रेष्ठ भारत), क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
संस्थान के निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह एवं प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा ने छात्राध्यापक-छात्राध्यापिकाओं के सम्मुख आदर्श शिक्षकों एवं दार्शनिकों के उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उनका अनुकरण करने की प्रेरणा दी एवं अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए समाज के नवनिर्माण में अपना योगदान करने को प्रेरित किया।
विभागाध्यक्षा डॉ0 सुनीता शर्मा एवं समस्त शिक्षकगणों ने छात्राध्यापक-छात्राध्यापिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।