उत्तराखण्ड
12 जुलाई 2022
श्रीराम संस्थान में फेयरवेल पार्टी की धूम, छात्रों ने मचाया धमाल
काशीपुर। श्रीराम इन्स्टीटयूट के छात्र-छात्राएं मंगलवार को गीत-संगीत की लहरों पर सवार हुए। मौका संस्थान के बहुउददेशीय सभागार में आयोजित विदाई समारोह का था। आकर्षक परिधानों में सजी छात्र-छात्राओं की टोली ने समय को सुहाना बना दिया। नए से नए गानों को मिले उनके मीठे स्वर, तो डांस के उनके स्टेप थिरकने को मजबूर करते रहे। सीनियर छात्र-छात्राओं के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रैंप पर चहलकदमी कर अपना जलवा बिखेरा। जबकि दोस्तों के साथ बिताए पलों को याद करके गला भी भर आया।
संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार ने अंतिम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को निरन्तर सफलता की ओर अग्रसर होने की शुभकामनाएं दी एवं अन्य छात्र-छात्राओं को भव्य समारोह आयोजित करने के लिए बधाई दी।
संस्थान के निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह ने छात्र-छात्राओं को तीन मूल मन्त्र दिए पहला कि क्विक डिसीजन लें, डिसीजन को पैडिंग न छोडे, दूसरा कि हमेंशा दिल और दिमाग दोनों से सोचें, अगर जवाब किसी एक से आए तो अपने सीनियर, दोस्त या परिवार से सलाह लें और तीसरा कि जहां भी जो भी काम करें पूरी ईमानदारी, लगन व निष्ठा से करें और कभी भी मेहनत करने से पीछे न हटें।
प्राचार्य डॉ. एस.एस. कुशवाहा ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर निर्णायक मण्डल ने एम0बी0ए0 के अंकुर श्रीवास्तव को मिस्टर फेयरवैल व हिमांशी को मिस फेयरवैल, बी0बी0ए0 के दिव्यांश वर्मा को मिस्टर फेयरवैल व वंदना पाण्डे को मिस फेयरवैल, बी0कॉम0 ऑनर्स के पंकज रावत को मिस्टर फेयरवैल व राज कौर को मिस फेयरवैल तथा बी0सी0ए0 के अमन बनकोटि को मिस्टर फेयरवैल व कंचन सती को मिस फेयरवैल के खिताब से सम्मानित किया।
इस समारोह को सफल बनाने में समस्त प्रवक्ताओं एवं छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा, विभागाध्यक्ष (प्रबन्धन एवं वाणिज्य विभाग) डॉ0 पृथ्वी राज सनयाल, विभागाध्यक्ष (शिक्षा विभाग) डॉ0 सुनीता शर्मा, विभागाध्यक्ष (कम्यूटर विज्ञान विभाग) बलविन्दर सिंह समस्त प्रवक्ता गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।