श्रीरामजन्मभूमि नहीं जायेगा हनुमान निशान

Spread the love
मनोज राजपूत

उत्तर प्रदेश
4 अगस्त 2020
श्रीरामजन्मभूमि नहीं जायेगा हनुमान निशान
अयोध्यां। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होने जा रहा है और बुधवार को भूमि पूजन है। इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। लेकिन कोरोना वायरस संकट के कारण काफी तरह के बदलाव किए जा रहे हैं। श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में हनुमानगढ़ी से जो हनुमान निशान जाना था, अब वो नहीं जाएगा। बल्कि अब हनुमानगढ़ी में ही उसकी विशेष पूजा की जाएगी। हनुमानगढ़ी मंदिर में एक विशेष ‘हनुमान निशान’ है, यानी चार मीटर चैड़ा और आठ मीटर लंबा ध्वज है। इसके साथ ही एक गदा और एक त्रिशूल होता है, जिसे करीब 20 लोग हनुमानगढ़ी से रामजन्मभूमि स्थल पर ले जाते हैं. लेकिन कोरोना वायरस संकट के कारण इसको टाला गया है। अब तय किया गया है कि विश्व हिन्दू परिषद के लोग ही हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान निशान की विशेष पूजा करेंगे. पहले सुबह नौ बजे इस निशान को रामजन्मभूमि ले जाना था. परंपरा के मुताबिक, हर पूजा से पहले हनुमान निशान राम जन्मभूमि स्थल में जाता है. अगर कोई शुभ कार्य होता है, तो हनुमान निशान की पूजा पहले की जाती है. वहां से ही निशान को ले जाया जाता है, ऐसा ही भूमि पूजन के लिए होना था। हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास का कहना है कि हनुमानगढ़ी का निशान भूमि पूजन के दौरान नहीं ले जाया जाएगा. पहले जाने का कार्यक्रम था लेकिन विश्व हिंदू परिषद और सब लोगों ने मिलकर यह फैसला किया है कि अब इसकी पूजा हनुमानगढ़ी में ही होगी। गौरतलब है कि अयोध्या में कुछ दिनों से विशेष पूजा जारी है, वहीं सोमवार से ही अनुष्ठान शुरू कर दिया गया है. बुधवार को भूमि पूजन का कार्यक्रम होगा, जिस दौरान मुहूर्त के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष पूजा करेंगे. पीएम मोदी भी हनुमानगढ़ी जाएंगे और वहां पर पूजा करेंगे. बुधवार को प्रधानमंत्री करीब तीन घंटे तक अयोध्या में रहेंगे, इस दौरान हनुमानगढ़ी, रामलला के दर्शन, रामजन्मभूमि में भूमि पूजन करेंगे।

नोट – कल श्रीरामजन्मभूमि पूजन की लाईव अपडेट देने के लिए अयोध्या पहुंचे हमारे व्यूरो चीफ । कल भूमि पूजन की हर अपडेट के लिए जुडे रहे suryavanshamtimes.com पर


जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें

Suryavanshamtimes.com



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *