‘सबका विश्वास योजना’ की डेडलाइन 31 दिसम्बर को खत्‍म

Spread the love

दिल्ली।
18 दिसम्बर 2019
‘सबका विश्वास योजना’ की डेडलाइन 31 दिसम्बर को खत्‍म
दिल्ली (सचिन सक्सेना)। मोदी सरकार की एक स्कीम जल्द ही बंद होने जा रही है, जिससे कई लोगों को बड़ा झटका लग सकता है क्यों कि ये स्कीम जनता के फायदे की थी. लेकिंन अभी भी मौका है कि इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक खास स्‍कीम ‘सबका विश्वास योजना’ की डेडलाइन खत्‍म होने वाली है। आपको बता दें कि सबका विश्वास योजना स्‍कीम के तहत अगर आप अब तक नहीं जुड़े हैं तो आपके पास 31 दिसंबर तक मौका है. आइए जानते हैं कि आखिर ये क्‍या स्‍कीम है और इसका कैसे फायदा मिलता है। दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019 के आम बजट में ‘सबका विश्वास योजना’ का ऐलान किया था । इस योजना के तहत बकाया टैक्‍स राशि वालों को आंशिक छूट देकर टैक्‍स विवादों का जल्द से जल्द निपटारा करना था। आसान भाषा में समझें तो जिन लोगों के सर्विस टैक्‍स और केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से जुड़े टैक्‍स विवाद हैं उनके निपटारे के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना को 1 सितंबर 2019 से लागू किया गया था। अब वित्त मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर है और इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.ऐसे में अगर आप लोग इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं आपके पास 31 दिसंबर तक आवेदन कराने का मौका है। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अब तक योजना के तहत 29,557.3 करोड़ रुपये के टैक्‍स विवाद से जुड़े कुल 55,693 आवेदन प्राप्त हुये हैं.




जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

Suryavansham Times



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *