सब्जी मंडी में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग एक दर्जन दुकानों जलकर खाक

सब्जी मंडी में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग एक दर्जन दुकानों जलकर खाक

Spread the love

उत्तराखण्ड
31 दिसम्बर 2023
सब्जी मंडी में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग एक दर्जन दुकानों जलकर खाक
ऋषिकेश। ऋषिकेश की त्रिवेणी घाट चौराहे के निकट फुटकर सब्जी मंडी में संदिग्ध परिस्थितियों में करीब एक दर्जन दुकानों में आग लग गई। आग लगने से सभी दुकानें जलकर राख हो गई हैं। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। गनीमत यह है कि आग पक्की दुकानों तक नहीं पहुंची। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। आधी रात की इस घटना से दुकानदारों में सनसनी मची है।

जानकारी के मुताबिक रात करीब 1.45 बजे स्थानीय लोगों ने फुटकर सब्जी मंडी की दुकानों में आग की लपटे उठती हुई देखी गई यह नजरा देख तत्काल घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने भी मौका मुआयना किया है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे दुकानदारों में सनसनी मच गई। दुकानदारों ने बताया कि 31 दिसंबर को कृषि उत्पादन मंडी समिति बंद रहती है। इसलिए उन्होंने अपने-अपने दुकानों पर नए साल के हिसाब से काफी साग सब्जियां भरी थी। जो सब जलकर खत्म हो गई है। लाखों रुपए का नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *