सभी चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द

सभी चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द

Spread the love

उत्तर प्रदेश
28 मार्च 2021
सभी चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द
गाजियाबाद। होली में होने वाले हुड़दंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। सीएमओ के आदेश अनुसार, जिले के करीब 200 चिकित्सक व स्टाफ की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। अस्पतालों की इमरजेंसी में हर समय चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ तैनात रहेगा। जिले में जिला अस्पताल, जिम्स, चाइल्ड पीजीआई, 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और 15 अर्बन शहरी स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) हैं। इसके अलावा काफी संख्या में निजी अस्पताल हैं। सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि सभी सीएचसी, पीएचसी, अर्बन पीएचसी पर होली को लेकर व्यवस्थाएं अलर्ट कर दी गई हैं। करीब 200 चिकिस्तक व स्टाफ की छुट्टियां रविवार और सोमवार के लिए निरस्त कर दी गई हैं। अस्पतालों की इमरजेंसी में चिकित्सक हमेशा तैनात रहेगा। इसके अलावा कोई दिक्कत होने पर डॉक्टर ऑन कॉल भी रहेंगे। फोन होने पर चिकित्सक तत्काल मदद के लिए पहुंचेंगे। जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. रेणु अग्रवाल ने बताया कि होली को लेकर अस्पताल की इमरजेंसी में हर समय डॉक्टर तैनात रहेंगे। चाइल्ड पीजीआई व निजी अस्पतालों में डॉक्टर व स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया है।

32 एंबुलेंस रहेंगी तैनात
जिले में 17 एंबुलेंस 108 सेवा और 15 एंबुलेंस 102 सेवा की हैं। सीएमओ ने बताया कि सभी एंबुलेंस प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। लापरवाही पर कार्रवाई तय है।

कोविड अस्पताल में नहीं होगा बदलाव
जिले में कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं। मौजूदा समय में 41 संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। यहां इन मरीजों के उपचार को 9 चिकित्सक और 100 से अधिक पैरा मेडिकल स्टाफ तैनात हैं। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, पर्व पर अस्पताल में उपचार के तरीके में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। जिस तरह से डॉक्टर इलाज करते आ रहे हैं उसी तरह से आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में उपचार करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *