उत्तराखण्ड
14 जनवरी 2024
ससुरालियों पर लगाया हथियारों के बल पर बेटी का अपहरण करने व 10 लाख रूपये की रंगदारी मांगने का आरोप
काशीपुर। एक व्यत्ति ने कुछ अपने ससुरालियों पर हथियारों के बल पर उसकी बेटी का अपहरण करने व 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए कोर्ट को प्रार्थना पत्रा दिया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अपना घर सोसायटी निवासी देवज्योति देवनाथ पुत्रा गणेश चन्द्र देवनाथ ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर कर बताया कि 16 अगस्त 2017 को उसका विवाह तरुछाया अपार्टमेन्ट, 158, तृतीय तल, डायमण्ड हार्बर, निकट, ब्लाईंड स्कूल, कोलकाता, पश्चिम बंगाल निवासी मोना देवनाथ पुत्री निर्मल हाजरा के साथ हुआ था जिससे उसके दो बच्चे वेदान्ता व वेदान्शी हैं। उसकी पत्नी काफी समय से उससे अलग रह रही है तथा उसका तलाक का मुकदमा परिवार न्यायालय काशीपुर में विचाराधीन है। बताया कि बीती 07 फरवरी 2023 की शाम के लगभग 6.30 बजे उसकी पत्नी के पिता निर्मल हाजरा, मां. इमली हाजरा व दो अज्ञात लोग तलवारें लेकर उसके घर में घुस आये और डरा ध्मकाकर, उसके माता-पिता के साथ मारपीट व गाली गलौच कर तथा जान से मारने की धमकी देकर उसकी पुत्री वेदान्शी को छीन लिया और कहा कि बच्चा वापस लेना है तो दस लाख रूपये दो वरना बच्चे की हत्या कर देंगे उसे रेड एरिया में बेच देंगे। कहा कि उसने पुलिस से इसकी शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
