उत्तराखण्ड
15 अक्टूबर 2024
साइबर ठगों ने महिला के खाते से उडाये 99 हजार रूपये
काशीपुर। साइबर ठगों ने महिला को आरडी के रूपये भेजने के नाम करीब 99 हजार रूपये की रकम उसके खाते से उड़ा ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
मौहल्ला कवि नगर निवासी उर्मिला ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके मोबाइल पर बीती 7 अक्टूबर को सांय एक अज्ञात नम्बर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि आपके पति जो पुलिस में है उनसे हमारी बात हो गयी है, आपके खाते में आरडी के 25 हजार रुपये भेजे गये हैं, चैक कर लो। जब उन्होंने चैक करने के लिए मैसेज खोला तो फोन करने वाले ने उनसे कहा कि मैम आपके मोबाइल पर चार नम्बर आये होंगे, आप मुझे बता दीजिए, मैं आपका पैसा कन्फर्म कर देता हूँ। उन्होंने वो नम्बर बता दिया जिसके बाद उनके खाते से पैसे कटने शुरु हो गये। उर्मिला ने बताया कि जब तक वह फोन काटती तब तक उनके खाते से 99,002 रुपये निकल चुके थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात साईबर ठग के खिलापफ बीएनएस की धरा 318 (4)4 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।