उत्तराखण्ड
3 फरवरी 2022
साठ साल से अधिक उम्र के सभी लोग को प्रिकाशन डोज लगेगी घर पर नम्बर जारी
देहरादून। राज्य में 19 कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब तक वैक्सीन की एक करोड़ 61 लाख तीन हजार 351 डोज लग चुकी हैं। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप मर्ताेलिया ने बताया कि कोविड टीकाकरण के लिए प्रतिदिन महाभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत उन सभी छूटे हुए लोग को कोविड वैक्सीन दी जा रही है जो टीकाकरण की पात्रता की श्रेणी में आते हैं।
अभी तक राज्य में 84 लाख 72 हजार 74 को वैक्सीन की पहली और 73 लाख 79 हजार 871 को दोनों खुराक लग चुकी है। इसके अलावा दो लाख 51 हजार 46 लोग को प्रिकाशन डोज भी दी जा चुकी है। फ्रंटलाइन वर्कर के अलावा साठ साल से अधिक उम्र के सभी लोग को प्रिकाशन डोज दी जा रही है।
बताया कि जो बुजुर्ग टीकाकरण स्थल पर जाने में असमर्थ हैं, उन्हें घर पर जाकर ही प्रिकाशन डोज दी जाएगी। इस व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक जनपद में हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिस पर संबंधित लोग संपर्क कर सकते हैं। ताकि टीकाकरण टीम उनके घर जाकर उन्हें प्रिकाशन डोज लगा सके।
हेल्पलाइन नंबर
ऊधमसिंहनगर – 05944-246590,05944-250100,0594-250101
अल्मोड़ा – 05962-237874
बागेश्वर – 05963-221822,05963-297515,7895235220
चमोली – 7617429778,9068787120,7830839443
चंपावत- 05965-230943
देहरादून – 7253878317
हरिद्वार – 01334-239072
नैनीताल – 05946-281234,05946-25007,05946-250044,05946-253850
पौड़ी – 01368-222213,7302796031
पिथौरागढ़ – 05964-297551
रुद्रप्रयाग – 7456003173
टिहरी – 7302320555,9389879146
उत्तरकाशी – 01374222641,7417162869