उत्तराखण्ड
13 मई 2025
सीबीएसई के कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. सीबीएसई कक्षा 12 के नतीजे: 88.39 प्रतिशत छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए. बीते साल से पासिंग प्रतिशत में 0.41 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इस बार लड़कियों ने लड़कों से 5.94 प्रतिशत से ज़्यादा अंकों से बाजी मारी है. कुल 91% से ज़्यादा लड़कियां परीक्षा में पास हुईं.
12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर देख सकते हैं. इस साल 12वीं कक्षा में 16,92,794 परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल हुए थे. उसमें से 14,96,307 स्टूडेंट पास हुए हैं.
गौर करें तो इस साल कुल मिलाकर 44 लाख से अधिक छात्रों ने बोर्ड परीक्षाएं दी हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को संपन्न हुई थीं. वहीं कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा 4 अप्रैल को हुई थी. इस रिजल्ट का लोग बसब्री से इंतजार कर रहे थे.
12वीं बोर्ड परीक्षा के जोन के हिसाब से नतीजे इस तरह से थे. विजयवाड़ा के छात्रों का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया.
विजयवाड़ा: 99.60
त्रिवेंद्रम: 99.32
चेन्नई: 97.39
बेंगलुरु: 95.95
दिल्ली पश्चिम: 95.37
दिल्ली पूर्व: 95.06
चंडीगढ़ 91.61
पंचकूला: 91.17
पुणे: 90.93
अजमेर: 90.40
भुवनेश्वर: 83.64
गुवाहाटी: 83.62
देहरादून: 83.45
पटना: 82.86
भोपाल: 82.46
नोएडा 81.29
प्रयागराज 79.53
CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहा है. बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 0.41 प्रतिशत रिजल्ट में बढ़ोत्तरी हुई है.
इसका रिजल्ट इन लिंक पर भी देख सकते हैं. cbse.gov.in