उत्तराखण्ड
8 अक्टूबर 2022
सुहागिनों के स्वागत के लिए तैयार हुआ बाजार
काशीपुर। पति की लंबी उम्र के रखे जाने वाला करवा चौथ पर्व 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा। करवा चौथ के व्रत को लेकर बाजार सुहागिनों के पूरी तरह तैयार है। खरीददारी के लिए महिलाओं में अच्छा-खासा उत्साह है। बारिश के बावजूद भी ब्यूटी पार्लर, कपड़ों एवं आभूषणों की दुकानों पर खासी भीड़ नजर आ रही है। करवा चौथ के त्योहार पर महिलाओं के लिए जितना महत्व पूजा व विधि-विधान का है। उतना ही महत्व महिलाओं के लिए सजने संवरने का भी है। पर्व के नजदीक आते ही बाजार में खरदीदारी के लिए भीड़ दिखाई देने लगी है। सबसे अधिक भीड़ कपड़ों की दुकानों एवं आभूषण की दुकानों पर दिखाई दे रही है। पर्व को लेकर दुकानदारों में भी अच्छा खासा उत्साह है। दुकानों पर भी विभिन्न प्रकार के अभूषण एवं साड़ी में नए डिजाएन की वैरायटी मौजूद है।