पीसीएस अधिकारियों की बल्ले-बल्ले

सेना भर्ती में जाने के लिए कोरोना रिपोर्ट न मिलने से युवकों का हंगामा

Spread the love

उत्तराखण्ड
7 मार्च 2021
सेना भर्ती में जाने के लिए कोरोना रिपोर्ट न मिलने से युवकों का हंगामा
काशीपुर। कोरोना जांच रिपोर्ट समय से नहीं मिलने से नाराज युवकों ने एलडी भट्ट अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को समझाने का प्रयास किया। बाद में सीएमओ के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। रानीखेत-अल्मोड़ा में वर्तमान समय में सेना भर्ती चल रही है। इसमें शामिल होने के लिए युवाओं को कोरोना जांच रिपोर्ट लेकर जाना अनिवार्य है। एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में प्रतिदिन कोरोना जांच कराने के लिए भारी संख्या में युवक पहुंच रहे हैं। बताते हैं आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट दो-तीन दिनों में आती है। शनिवार दोपहर अस्पताल में 14 से अधिक युवक कोरोना जांच के लिए पहुंचे। अस्पताल में कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर सैंपल ले रहे कर्मियों ने कहा तीन दिन में रिपोर्ट मिलेगी। इससे युवकों का पारा चढ़ गया। युवकों ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से तीखी नोंकझोंक की। कहा सोमवार को उन्हें रानीखेत सेना भर्ती में जाना है। रिपोर्ट समय से नहीं मिलती है तो उनका भविष्य अधर में लटक जाएगा। अस्पताल प्रशासन ने उन्हें समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह आरटीपीसीआर के बजाए रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने की जिद पर अड़े रहे। इसी बीच किसी एक युवक ने सीएमओ को फोन से अवगत कराया। उधर, कोरोना नोडल अधिकारी डॉ.अमरजीत सिंह साहनी ने कहा आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट दो-तीन दिनों में आती है। रिपोर्ट शीघ्र मंगवाने का प्रयास किया जाएगा।

सेना भर्ती में रैपिड एंटीजन जांच मान्य नहीं है। इसलिए आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है। जिसकी रिपोर्ट दो से तीन दिन में आती है। युवाओं को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने है तो उन्हें समय से अस्पताल पहुंचना चाहिए। यदि रविवार शाम तक रिपोर्ट नहीं आती है तो सोमवार को रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जाएगी।

-डॉ.डीएस पंचपाल, सीएमओ, ऊधमसिंह नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *