उत्तराखण्ड
23 सितम्बर 2021
स्कूल खुलते ही बन्द छात्र मिला पॉजिटिव
बागेश्वर । सरकार के आदेश पर मंगलवार को प्राइमरी स्कूल खोलने के पहले दिन ही दिन कक्षा आठ का एक छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया। शहर के पास राजकीय जूनियर हाईस्कूल बिलौना के इस छात्र की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्कूल तीन दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है। साथ ही, पॉजिटिव छात्र के संपर्क में आए सभी छात्रों की कोविड जांच कराने के निर्देश दिए हैं। संक्रमित पाये गए छात्र को होम आइसोलेशन में रखा गया है। बिलौना के राजकीय जूनियर हाईस्कूल के छात्र के कोरोना संक्रमित पाये जाने की सूचना विद्यालय प्रबंधन ने विभागीय उच्च अधिकारियों को दी। सीईओ पदमेंद्र सकलानी ने विद्यालय प्रबंधन को बिलौना विद्यालय को अगले तीन दिन बंद करने और स्कूल भवन को अच्छी तरह से सेनेटाइज कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही संक्रमित छात्र के संपर्क में आये अन्य छात्रों की भी कोरोना जांच कराने के लिए निर्देशित किया है। सरकार के आदेश पर मंगलवार को ही प्राइमरी कक्षाओं के स्कूल खोले गए थे। इस छात्र की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे विद्यालय में खलबली मच गई। सीईओ पदमेंद्र सकलानी ने बताया कि संबंधित विद्यालय को अगले तीन दिन के लिए बंद करने के निर्देश दे दिए हैं। सीईओ ने बताया कि संबंधित छात्र को कुछ दिनों से बुखार और जुकाम की शिकायत थी। जिस पर उसे कोविड टेस्ट कराने की सलाह दी गई थी।