उत्तराखण्ड
3 मार्च 2025
स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के छापे, छह सेंटरों को कराया बंद
रुद्रपुर। नगर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और एसओजी की संयुक्त टीम ने एसएसपी के निर्देश पर स्पा सेंटरों पर छापा मारा। खामियां मिलने पर दो स्पा सेंटरों पर जुर्माना लगाया। छह सेंटरों को बंद करा दिया गया।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि स्पा सेंटरों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। उनके निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्य और एसओजी प्रभारी संजय पाठक की अगुवाई में संयुक्त टीम ने मेट्रोपोलिस मॉल में संचालित स्पा सेंटरों पर छापा मारा। इस दौरान स्पा सेंटरों में कई अनियमितताएं पाई गईं। टीम ने दो स्पा सेंटरों का 10 हजार रुपये का चालान कर दिया। इसके अलावा नियमों का पालन नहीं करने पर छह स्पा सेंटर को तत्काल बंद कराया गया।
एसएसपी ने बताया कि संचालकों को स्पा सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार, प्रशिक्षित थैरेपिस्ट की नियुक्ति, सेंटर में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पुलिस सत्यापन करने के लिए कहा है। सेंटरों का पंजीकरण कराने, ग्राहकों का पूरा ब्यौरा रजिस्टर में दर्ज करने के साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र के किसी लड़के या लड़की को नहीं रखने की हिदायत दी।
