उत्तराखण्ड
16 अगस्त 2025
स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर निधिवन वेंकटहाल में एस आर म्यूजिकल ग्रुप द्वारा वीर सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
काशीपुर। 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) पर एस आर म्यूजिकल ग्रुप द्वारा निधिवन वेंकटहाल में स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर वीर सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए व वहां उपस्थित सैनिकों को शाल पहनाकर उनका सम्मान किया गया । कार्यक्रम में आये सभी लोगों का पूजा सिंह द्वारा स्वागत।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर काशीपुर के पूर्व चेयरमैन ओर दर्जा राज्य मंत्री स्वर्गीय श्री मुकेश मेहरोत्रा को उनके परिवार के समक्ष उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
शुभम कश्यप द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, एस आर म्यूजिकल ग्रुप के सभी सदस्यों ने अपनी अपनी प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया और कुछ गीतों की प्रस्तुति से लोग उत्साहित दिख रहे थे।
मनोज पंत और अनूप गुप्ता जी द्वारा – संदेशे आते है हमें तड़पाते है…
योगेश जोशी जी द्वारा – चिट्ठी आई है आई चिट्ठी आई ..
ग्रुप के सदस्य गोपाल ठाकुर – हे प्रीत जहां की रीत सदा में गीत वहां के गाता हु दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया।
नारायण दास जी ने देखो वीर जवानों अपने खून पे ये इल्जाम न आय गाकर लोगों की आँखें नम हो गई।
वसंत विष्ट जी ने छोड़ो कल की बाते कल की बात पुरानी प्रांगड़ का माहौल खुशनुमा बना दिया।
संजय गुप्ता जी द्वारा मेरा मुल्क मेरा देश गाया लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा प्रांगड़ में जोश भर दिया। तरुण लोहनी ने जैसे ही दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए प्रस्तुति दी वैसे ही लोगो के दिलों में जोश भर दिया।
ललित पंत जी ने नफरत की दुनिया को छोड़कर प्यार की दुनिया में खुश रहना मेरे यार सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर खूब तालिया बटोरी।
देश भक्ति का मुख्य आकर्षण कार्यक्रम की एंकरिंग कर रहे डॉक्टर महेंद्र सिंह गोले जी द्वारा कमाल की एंकरिंग कर एक माहौल बनाकर सफल कार्यक्रम का रूप देकर उत्साहित लोगो ने उनकी खूब प्रशंसा की जिससे एक सफल आयोजन संभव हो पाया ।
निधिवन प्रांगण में शहर की नाम चीन हस्तियों ने शिरकत का ’एस आर म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सभी उपस्थित हस्तियों खूब तारीफ की और भविष्य में भी उनको इस तरह के आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में विमल गुडिया़, इंदुमान ,विकल्प गुड़िया, अर्पित मेहरोत्रा ,आरती ,महेंद्र लोहिया ,संदीप सहगल, वीना मेहरोत्रा ,दीपिका गुड़िया, मनोज मिश्रा , तरसेम सिंह आदि उपस्थिति रहे।