उत्तराखण्ड
1 दिसम्बर 2019
स्वीडन के राजा एवं महारानी पांच दिसम्बर को काॅर्बेट पार्क भ्रमण पर
रामनगर । स्वीडन के 16वें राजा कार्ल गुस्ताव और महारानी सिल्विया पांच दिसंबर को काॅर्बेट पार्क भ्रमण पर आएंगे। पार्क सूत्रों के अनुसार राजा-रानी पाखरों से कालागढ़ होते हुए झिरना-ढेला जोन में पहुंचेंगे। दोनों पार्क में भ्रमण के बाद ढेला के एक रिजाॅर्ट में रुक सकते हैं। जहां रात्रि विश्राम करने के बाद वें छह दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। काॅर्बेट पार्क में भ्रमण पर आ रहे स्वीडन के राजा-रानी के स्वागत के लिए अफसर जुट गए हैं। देर रात डीएम सविन बंसल ने रामनगर पहुंचकर रिजार्ट में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने रिजाॅर्ट में पहुंचकर कर्मचारियों को सभी व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने शाही दंपति के खानपान से लेकर काॅर्बेट भ्रमण तक की रूपरेखा को कर्मचारियों के सामने रखा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के काॅर्बेट पार्क में स्वीडन के राजा-रानी का पहुंचना गर्व की बात है। इस मौके पर एसडीएम हर गिरी, तहसीलदार पूनम पंत समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।