हर घर हुआ जगमग, फिर मनी दिवाली

हर घर हुआ जगमग, फिर मनी दिवाली

Spread the love

उत्तराखण्ड
23 जनवरी 2024
हर घर हुआ जगमग, फिर मनी दिवाली
काशीपुर। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर जिले की धरा श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान रही। सुबह से ही हर घर में राम की ध्वजा लहराती दिखी। सड़कों पर चलने वाले लोग एक दूसरे को जय श्रीराम कहते दिखे।

शहर में शोभायात्रा भी निकाली गई। गली-नुक्कड़ और चौराहों पर भंडारा लगाये गये। लोगों को मिठाइयां भी बांटी गईं। रात होते ही पूरा शहर दीपों से जगमग हो गया। मौहल्लों, बाजारं और मंदिरों में सामूहिक तौर पर दीप जलाए गए। शहर में दिवाली जैसा माहौल रहा।

प्रमुख मंदिरों, प्रतिष्ठानो के बाहरं सुबह से ही धार्मिक आयोजन शुरू हो गए। मां मंसा देवी से डोले की शोभायात्रा निकाली। सुबह से ही सेक्टरों में प्रभातफेरी निकलनी शुरू हो गई। बाजारों में भी राम के गीत बजते रहे। शॉपिंग मॉल भक्ति रस में डूबा रहा। शाम होते ही लोगों ने अपने-अपने घरों में दीप जलाये पूरा माहौल दीपावली जैसा हो गया जिससे पूरा शहर राम मय हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *