हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले ही आउट

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले ही आउट

Spread the love

उत्तर प्रदेश
29 मार्च 2022
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले ही आउट
बलिया। राज्य मेें बोर्ड परीक्षा चल रही है परीक्षा के पांचवें दिन मंगलवार को हाईस्कूल संस्कृत की परीक्षा शुरु होने से पहले ही पेपर और उसके उत्तर बाजार में पहुंच चुके थे। हालांकि शिक्षा विभाग के अफसर इस तरह के मामले से इनकार करते रहे। इम्तिहान शुरु होने के कुछ देर पहले ही पता चला कि संस्कृत विषय के प्रश्नों के उत्तर बाजारों में उपलब्ध हैं। पता चला कि प्रश्नों का उत्तर नगरा व भीमपुरा आदि इलाकों के बाजार में बिक रहा है। यह सूचना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। बात जब ऊपर तक पहुंच गई तो छानबीन भी शुरु हो गई। दोपहर बाद तक इस बात की तस्दीक नहीं हो सकी थी कि पर्चा किस सेंटर अथवा इलाके से आउट हुआ है। अफसरों का कहना है कि मामले की फिलहाल जांच-पड़ताल हो रही है। हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले को दबाने में जुटे रहे। इस सम्बंध में मामले की जांच करने पहुंचे जेडी वाईके सिंह ने बताया कि हाईस्कूल संस्कृत विषय के उत्तर बलिया के कुछ जगहों पर परीक्षा शुरु होने से पहले से बेचे जा रहे थे। उधर, डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने इस मामले की जांच के लिये एसडीएम बिल्थरारोड राजेश गुप्त व सीओ रसड़ा एसएन वैश के साथ ही जिविनि ब्रजेश मिश्र की टीम गठित की है। उनका कहना है कि जांच के बाद जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पर्चा बलिया से आउट हुआ है अथवा आसपास के किसी जनपद से। कहा कि इसकी छानबीन हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *