उत्तराखण्ड
30 नवम्बर 2019
हाथी ने ली एक यात्री की जान
रामनगर (रविन्द्र शर्मा)। रामनगर से गढ़वाल की तरफ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच.121 पर के.एम.ओ.यू.की बस संख्या यू.के.04 पी.ए.0429 रामनगर से जा रही थी कि अचानक मार्ग में एक वयस्क हाथी आकर खड़ा हो गया । जिसे देख बस सवार यात्री भयभीत हो गये । हाथी ने बस में नुकसान करने के बाद यात्री जगदीश चंद पाण्डे को जमीन पर पटक दिया । जगदीश नैल गांव इंटर कालेज में संस्कृत के प्रवक्तता हैं । हिंसक हुए हाथी ने बस के शीशे तोड़ने के बाद जगदीश को बस के अंदर ही पटक दिया। इस बीच बस में सवार दूसरे यात्रियों ने हाथी से दूर भागकर अपनी जान बचाई । सूचना मिलने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके के लिए रवाना हो गए। पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुँच गई । जानकारी के अनुसार इससे पहले भी इसी हाथी ने इसी मार्ग पर तीन वाहनों पर हमला बोलकर क्षतिग्रस्त कर दिया था । आज इस हाथी द्वारा दोहराई गई घटना पर बस में सवार यात्रियों ने बमुष्किल भागकर अपनी जान बचाई । इसी भागा दौड़ी में बस की आगे की सीट पर बैठे शिक्षक, हाथी के कब्जे में आ गए, जिन्हें हाथी ने पटककर मार डाला । घटना के दौरान जगदीश, रामनगर से अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। क्षेत्र में जंगली हाथियों के हमले और बाघ की घटनाओं ने भय पैदा कर दिया है ।