उत्तराखण्ड
7 नवम्बर 2024
पुलिस ने वांछित चल रहे बदमाश को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
रुद्रपुर। वन विभाग पर फायरिंग करने वाले दो और तस्करों को पुलिस और एसओजी की टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। एक तस्कर बदमाश को बुधवार शाम को पकड़ा। दूसरे का रात में एनकाउंटर हुआ। घायल वन तस्कर का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस वन तस्कर बदमाश के खिलाफ 51 मुकदमे दर्ज हैं।
वन विभाग की टीम पर फायर कर घायल करने के मामले में गदरपुर पुलिस और एसओजी पुलिस ने वांछित चल रहे बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी गदरपुर में वन अधिनियम और केलाखेड़ा में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा था। आरोपी के खिलाफ जनपद सहित यूपी में 51 मुकदमे दर्ज हैं. देर रात एसएसपी ने अस्पताल पहुंच कर एनकाउंटर की जानकारी ली।